प्रदेश भर में विरोध, लालघाटी में प्रदर्शन, व्हीआईपी रोड में हंगामा
भोपाल ! वेतन पुनर्निर्धारण और संविलियन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने हजारों की संख्या में अध्यापकों शुक्रवार को भोपाल पहुंच गए। कई अध्यापकों की बसें औबेदुल्लागंज और लालघाटी के पास रोक दी गईं। इसके बावजूद अध्यापक टोलियां बनाकर राजधानी की सड़कों पर उतर आए। आजाद अध्यापक संघ के तत्वावधान में आयोजित महारैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अध्यापक जैसे ही सुबह छुपते-छुपाते भोपाल पहुंचे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, लालघाटी से करीब 1800, जबकि रेलवे स्टेशन से 600 अध्यापक गिरफ्तार कर लिए गए। जबकि 1500 से ज्यादा अध्यापक अभी भी राजधानी की सड़कों पर हैं। गिरफ्तार अध्यापकों को भोपाल की केंद्रीय व जिला जेल ले लाया गया, पर शिक्षकों ने जेल परिसर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। लालघाटी चौराहे के पास जब कलेक्टर ने अध्यापकों से बातचीत करने की बात की, तो पहले दस अध्यापक उनके पास आए। जब तक बात आगे बढ़ती देखते ही देखते 100 से 200 शिक्षकों ने कलेक्टर को घेर लिया। उन्होंने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भोपाल कलेक्टर निशांत बरवड़े और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों को सड़क पर समझाया जब शिक्षक नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
114 अध्यापक निलंबित : हड़ताल में शामिल राजधानी के करीब 114 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। शिक्षक गुरुवार को स्कूलों में गैरहाजिर थे। डीईओ के प्रस्ताव पर यह कार्यवाही की गई है।
प्रदेशभर में हो रही गिरफ्तारी : रतलाम : सरकार के आदेश के बाद प्रदेशभर मे निलंबन की गाज अध्यापकों पर गिरने लगी है। मंदसौर, नीमच और जावरा के 729 अध्यापकों के निलंबन की तैयारी शुरू हो गई। यदि अध्यापक हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटे तो स्कूल शिक्षा विभाग उन्हें निलंबित करने का फैसला कभी भी ले सकता है। सीहोर जिले में पुलिस ने 1000 से अधिक अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया। ये अध्यापक हाथ में तिरंगा लेकर भोपाल रैली में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई धारा 151 के तहत की। गिरफ्तार टीचर्स को पुलिस में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा गया है।होशंगाबाद में 100 से अधिक अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को पुलिस लाइन में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा गया है।
आप उतरी समर्थन में : आम आदमी पार्टी की भोपाल इकाई प्रदर्शनकारी अध्यापकों के समर्थन में उतर आई। आप के मप्र सचिव अक्षय हुका, अमित भटनागर, दुष्यंत दांगी, मनोज पाल, राज मिश्रा व अन्य पदाधिकारी लालघाटी पहुंच गए। उन्होंने शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
संवाद के लिए द्वार खुले हैं : शिवराज
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय और पंचायतों के अधीन कार्यरत अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संवाद के लिए हमेशा द्वार खुले हैं, मगर 'मांगें अभी पूरा करोÓ यह रवैया ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से कहा है कि उनकी सरकार सदैव शिक्षकों के साथ रही है, किसी की कोई मांग हो उसे पूरा करने में समय लगता है। प्रशासन ने अध्यापकों से आग्रह किया था कि वे अपने आंदोलन को अभी न करें। यह ऐसी मांग है जिसमें करोड़ों रुपये लगना है, इस पर वित्त विभाग और बाकी सभी से बात करना पड़ती है। इसमें समय लगता है। इतना ही नहीं एक तरफ सूखे का संकट है और अन्य परेशानियां भी हैं।