रीवा ! मध्यप्रदेश के सीधी में मवेशियों के विवाद में एक युवक को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह खौफनाक हादसा जिले के चुरहट मवई गांव का है. यहां सुजीत विश्वकर्मा (35) अपने खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान चार-पांच मवेशी उसके खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. बताया जा रहा है कि सुजीत ने मवेशियों को खदेडऩे की कोशिश की. इसी दौरान कुछ लोग वहां आ गए और सुजीत से विवाद करने लगे. पुलिस के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि सुजीत के साथ विवाद कर रहे लोगों ने उस पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. सुजीत को जिंदा जलाने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. सुजीत को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है. सीधी पुलिस ने सुजीत के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सुजीत को जिंदा जलाने के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं है।