• मुलायम सिंह यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के निलंबित पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर के आवेदन पर लखनऊ की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने समाजवादी पार्टी के अघ्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये तो पुलिस ने आज श्री ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया ।...

    लखनऊ !  उत्तर प्रदेश के निलंबित पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर के आवेदन पर लखनऊ की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने समाजवादी पार्टी के अघ्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये तो पुलिस ने आज श्री ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया । पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि श्री ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है ।सतर्कता विभाग के एक इंसपेक्टर ने श्री ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । राज्य का सतर्कता विभाग श्री ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रहा है । इससे पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोम प्रभा शुक्ला ने हजरतगंज पुलिस को आदेश दिया था कि सपा अघ्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधिकारी को पिछले दस जुलाइ्र को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाय ।श्री ठाकुर ने भारतीय दंड विधान की धारा 156(3) के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन दिया था जिसमें कहा गया ाा कि आडियो टेप देने के बावजूद पुलिस सपा अघ्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है ।


अपनी राय दें