शिवहर ! बिहार में नक्सल प्रभावित शिवहर जिले के तरियानी क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (अभियान) राणा ब्रजेश ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अदलपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सुरेन्द्र बैठा, रामदेव सहनी, बालन सहनी, झापस पासवान तथा प्रमोद सहनी के रूप में की गई है। राणा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है तथा उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।