• हाथी के हमले में चीनी इंजीनियर की मौत, 1 घायल

    रायपुर/रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कटंकापाली में सोमवार सुबह सैर पर निकले चीनी इंजीनियरों पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में एक चीनी इंजीनियर जहांग कीटाउ की मौत हो गई। वहीं एक अन्य इंजीनियर ने भागकर अपनी जान बचाई। ये इंजीनियर सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे। ...

    रायपुर/रायगढ़ !   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कटंकापाली में सोमवार सुबह सैर पर निकले चीनी इंजीनियरों पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में एक चीनी इंजीनियर जहांग कीटाउ की मौत हो गई। वहीं एक अन्य इंजीनियर ने भागकर अपनी जान बचाई। ये इंजीनियर सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे।  रायगढ़ जिले के घरघोड़ा-छाल मार्ग पर इन दिनों टीआरएन एनर्जी रिसोर्स कंपनी का काम चल रहा है। इसी सिलसिले में चीन की कंपनी सीडब्ल्यूसी से इंजीनियरों को यहां बुलाया गया है। सोमवार की सुबह दो इंजीनियर मॉर्निग वॉक पर जंगल की ओर गए थे, जहां हाथी के हमले में एक इंजीनियर जहांग कीटाउ की मौत हो गई। ये दोनों इंजीनियर टीआरएन के हॉस्टल में रहते थे। ये हॉस्टल जंगल से लगा हुआ है। घटना के संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी सी.आर. राठिया ने कहा कि मॉर्निग वॉक पर निकले इंजीनियर की हाथी के हमले से मौत हो गई। 

    वहीं रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला का कहना है कि सुबह लगभग 6 बजे चीनी नागरिक इंजीनियर जहांग कीटाउ और उसके एक साथी सुबह मार्निग वॉक पर निकले थे, जहां जंगल से भटके एक हाथी ने इन दोनों को दौड़ाया। इसमें जहांग कीटाउ गिर गया और उसे हाथी ने रौंद दिया। 


    गौरतलब है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरबा, जशपुरनगर में हाथियों का उत्पात लगातार है। शनिवार की रात बतौली विकासखंड, सरगुजा में हाथियों ने मंगारी गांव में कई एकड़ गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया। बताया जाता है कि हाथियों के झुंड में 42 हाथी शामिल हैं। 

    हाथियों के आतंक से ग्रामीण इन दिनों रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं कोतबा नगर पंचायत (जिला जशपुर) में शनिवार की रात जंगली हाथी ने 35 वर्षीय ग्रामीण बलभद्र राउत को कुचलकर मार डाला था।

अपनी राय दें