पटना ! बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अतिव्यस्तम राजेंद्र नगर पुल के समीप आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक कैशियर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद तीन लाख पचास हजार रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक निजी कंपनी का कैशियर रूपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था तभी पुल के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी और रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गये। इस घटना में कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।