• दस्ता कमान्डर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार

    अम्बिकापुर ! बलरामपुर- रामानुजगंज के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में विगत 20 दिनो से दहशत फैलाने व लेव्ही की मांग करने वाले पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नक्सलियों का दस्ता कमांडर बताया गया है।...

    समरमटिया क्षेत्र में आधा घंटा चली मुठभेड़  अम्बिकापुर !  बलरामपुर- रामानुजगंज के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में विगत 20 दिनो से दहशत फैलाने व लेव्ही की मांग करने वाले पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नक्सलियों का दस्ता कमांडर बताया गया है। कल शाम समरमटिया क्षेत्र के जंगल  में पुलिस की नाकाबंदी व सर्चिंग के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद दस्ता कमान्डर राजेंद्र खैरवार सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।  पुलिस ने बताया कि विगत 20 दिनों से थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लगडी, मुढिय़ा, शंकरपुर, नवगई, सोनहत, एवं जिला सूरजपुर के ग्राम रमकोला, चांदनी बिहारपुर, ओडगी क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सक्रियता की जानकारी मिल रही थी। दस्ते द्वारा क्षेत्र के सरपंच एवं ठेकेदारों से लेव्ही की मांग की जा रही थी। कई लोगों को इस दस्ते द्वारा मोबाइल पर गांव छोडऩे की धमकी भी दी जा रही थी।  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  सदानन्द कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने आईजी टी.जे लांगकुवेर के निर्देश पर संभवत. अभियान की रणनीति बनाई। पांच सितंबर को सक्रिय नक्सली दस्ते का लोकेशन सोनहत के जंगल में होना पाया गया। उक्त लोकेशन को झारखंड़ राज्य के भंडरिया पुलिस वाच कर रही थी। सूचना पर भंडरिया पुलिस,  रमानुजगंज प्रभारी व कंपनी कमान्डर सोलहवीं बटालियन , रमानुजनगर थाना प्रभारी के अलावा 35 के संख्या में एक टीम बनाई गई। 6 सितंबर की दरम्यानी रात 3 बजे पुलिस टीम  ग्राम सोनहत में सर्चिंग करते हुए लगभग 5 बजे धवरा ग्राम के पास पहुंची। समरमटिया के आसपास आठ दस नक्सलियों के देखे जाने की सूचना पर पुलिस पार्टी तीन अलग-अलग दिशा में घेराबंदी की। पुलिस पार्टी की भनक नक्सलियों को लगने पर 5 बजे से फायरिंग चालू हो गई। दोनों तरफ  से आधा घंटा  फायरिंग के बाद पुलिस पार्टी द्वारा मौका पाकर झारखंड गढ़वा जिला रमकंडा उदयपुर थाना निवासी दस्ता कमान्डर राजेन्द्र खैरवार उर्फ  विश्वनाथ खैरवार उर्फ  दिलीप सहित रमानुजगंज थाना बानापति निवासी महेन्द्र उर्फ विष्णु उर्फ श्रवण गुप्ता, त्रिकुंडा थाना ग्राम पलगी निवासी आगर साय उर्फ श्रवण, भंडरिया झारखंड निवासी गुड्डू सिंह खैरवार, झारखंड के थाना भिखही निवासी वकिल चौधरी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस मुखबिरी के शक में की थी 4 की हत्या- नक्सलियों ने कहा कि वे झारखंड़ में जेजे एमपी के कमान्डर उपेन्द्र खैरवार के भय से छत्तीसगढ़ में सुरक्षित रहने के उद्देश्य से आए थे। राजेन्द्र खैरवार वर्ष 2000 से पीडब्ल्यूजी का एरिया कमान्डर रहा है एवं अविभाजित सरगुजा जिले के चांदो थाना अंतर्गत ग्राम शाहपुर में पुलिस मुखबिरी के आरोप में चार ग्रामीणों की हत्या की थी। इसके साथ ही दर्जनो हिंसक वारदात को अंजाम दिया था। 


अपनी राय दें