• तीन लोगों की साबरमती में डूब कर मौत

    अहमदाबाद ! गुजरात के साबरकांठा जिले के कडोली में आज साबरमती नदी में नहाने गये पांच में से तीन लोगों की डूब कर मौत हो गयी।...

    अहमदाबाद !  गुजरात के साबरकांठा जिले के कडोली में आज साबरमती नदी में नहाने गये पांच में से तीन लोगों की डूब कर मौत हो गयी। मृतक गांधीनगर जिले के पडुसरा के रहने वाले बताये गये हैं। पुलिस ने बताया कि पांच लोग साबरमती नदी में नहाने गये थे। इनमें से तीन की डूब कर मौत हो गयी। शव बरामद कर लिये गये हैं।


अपनी राय दें