पटना ! राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता के सामने विकास का सैंपल रखना चाहिए, लेकिन वो डीएनए सैंपल दिल्ली भेजने में जुटे हैं।
रालोसपा के की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री दावा करते है कि बढ़ रहा है बिहार,वहीं दूसरी ओर उनका एकमात्र एजेंडा केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला करना है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह जानती है कि डीएनए सैंपल से बिहार का विकास नहीं होने वाला है ।
रालोसपा सचिव ने कहा कि अपने अधिकरों की मांग कर रहे कमजोर और पिछड़े निषाद समुदाय के लोगों पर पटना में लाठियां चलवाई गईं और मुख्यमंत्री खुद को शोषितों-वंचितों का मसीहा बताते हैं। समस्तीपुर में बकाया वेतन की मांग कर रहे सांख्यिकी स्वंयसेवकों को मुख्यमंत्री सड़क पर ला देने की धमकी देते हैं। क्या इस तरह के रवैयों से बिहार की जनता के स्वाभिमान पर चोट नहीं पहुंच रही है।