• कार की टक्कर से बेटी की मौत, मां घायल

    मेरठ ! उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पल्लवपुरम रोड पर सड़क पार करने के दौरान एक कार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हस हादसे में बेटी की मौत हो गई, मां की हालत गंभीर है। ...

    मेरठ !  उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पल्लवपुरम रोड पर सड़क पार करने के दौरान एक कार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हस हादसे में बेटी की मौत हो गई, मां की हालत गंभीर है।


    पल्लवपुरम फेज-2 के ओ पॉकेट स्थित मकान नंबर 20 में रहने वाले प्रवीण मलिक की पत्नी मीनाक्षी अपनी छह साल की बेटी अविका के साथ सामान खरीदने बाजार निकली थीं। उनके साथ उनकी बहन का बेटा अभिषेक भी था। मुख्य सड़क पार करते समय दिल्ली जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। अभिषेक थोड़ा दूर होने के कारण बच गया। बुरी तरह घायल मां-बेटी को सड़क पर देख आसपास के लोग दौड़े, कार चालक भी उतर कर आया। कार चालक ने मां और बेटी को पास के ही ओम नर्सिग होम में भर्ती कराया। इलाज कराने का आश्वासन देकर कार चालक अस्पताल से लौट गया। अविका की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे एसडीएस ग्लोबल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अपनी राय दें