भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, सिर्फ 108 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम
रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई है.;
IND vs NZ 2nd ODI Score Live :कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शमी ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में फिन ऐलन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी-सिराज की जोड़ी ने नयी गेंद को स्विंग करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर दबाव डाला। सिराज ने छठे ओवर में हेनरी निकोल्स को स्लिप में कैच आउट करवाया, जबकि शमी ने डैरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
इन दोनों गेंदबाजों के स्पेल खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की समस्याएं बढ़ाईं। पांड्या ने डेवन कॉनवे का विकेट लिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने टॉम लैथम को स्लिप में कैच आउट करवाया और न्यूजीलैंड पहले पावरप्ले में पांच विकेट के नुकसान पर 15 रन ही बना सका।
इसके बाद हालांकि ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया। ब्रेसवेल ने 30 गेंदों पर चार चौकों के साथ 22 रन बनाये और फिलिप्स के साथ 41 रन की साझेदारी की। ब्रेसवेल का विकेट गिरने के बाद फिलिप्स ने मिचेल सैंटनर के साथ भी 47 रन जोड़े। सैंटनर ने 39 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 27 रन बनाये और उन्हें पांड्या ने आउट किया।
सैंटनर का विकेट 103 रन के स्कोर पर गिरने के बाद फिलिप्स भी मिड-विकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे और पांच रन के अंदर न्यूजीलैंड की पारी सिमट गयी .