कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दो और सूची
पंजाब कांग्रेस ने पटियाला तथा जालंधर नगर निगम चुनाव के लिये उम्मीदवारों की दो और सूची आज जारी की

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस ने पटियाला तथा जालंधर नगर निगम चुनाव के लिये उम्मीदवारों की दो और सूची आज जारी की।
पार्टी के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पटियाला के 25 और उम्मीदवारों तथा जालंधर के 79 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पटियाला के 60 वार्डों में से 56 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार शेष चार उम्मीदवारों की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी कल पटियाला के 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि जालंधर निगम चुनाव के लिए आज 79 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है और अब केवल एक प्रत्याशी की घोषणा होनी बाकी है। दो मौजूदा सदस्यों को टिकट नहीं दिया गया है। इनके नाम डाॅ प्रदीप तथा बलदेव हैं। ये दोनों जालंधर वेस्ट इलाके के हैं। इनको अनुशासनहीनता के कारण टिकट नहीं दिया गया है। ये पार्टी के खिलाफ बगावत करने के आरोप में निलंबित रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मौजूदा पार्षदों के सिवाय एक परिवार के एक सदस्य को ही टिकट देगी और बागियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएगे।


