राहुल गांधी ने रणछोड़ मंदिर में दर्शन किये
राहुल गांधी जब विकास को लेकर पीएम पर शायराना अंदाज में हमला बोल रहे थे उसी वक्त एक शख्स ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की, शख्स की बात सुनते ही राहुल ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया

गुजरात। गुजरात के दौरे पर गए राहुल गांधी ने आज डाकोर में रणछोड़ मंदिर में दर्शन किए और बीजेपी को हराने की प्रार्थना की मंदिर दौरा कर राहुल गांधी ने जहां साफ्ट हिन्दुत्व कार्ड खेला, तो वहीं बीजेपी को भी जवाब दिया कि आप चाहे धर्म पर कितने भी सवाल उठा लीजिए मंदिर जाना नहीं छोड़ेंगे, वहीं मंदिर में दर्शन के बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस रैली में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया।
#WATCH: Scene outside Shree Ranchhodji Temple in Kheda's Dakor, crowd shouts 'Modi Modi' as Rahul Gandhi exits. #Gujarat pic.twitter.com/rFWEnVWy8t
— ANI (@ANI) December 10, 2017
दरअसल राहुल गांधी जब विकास को लेकर पीएम पर शायराना अंदाज में हमला बोल रहे थे उसी वक्त एक शख्स ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की, शख्स की बात सुनते ही राहुल ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और टिप्पणी के लिए उसे जमकर फटकार लगाई।
राहुल ने कहा कि. देखिए आप गलत शब्द का प्रयोग मत करिए, वो प्रधानमंत्री हैं, वो एक पद है आप कांग्रेस पार्टी के हो, प्यार से बात कीजिए, मीठे शब्द प्रयोग करिये और उन्हें हराइए राहुल के इस बयान को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर नसीहत माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने पीएम के खिलाफ 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था, वहीं शख्स को फटकारने बाद राहुल ने एक बार फिर पीएम पर वार किया।
राहुल ने कहा कि 'कल मैंने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90% बातें खुद की ही की थीं मैं पूछना चाहता हूं कि आप विकास की बात करने से क्यों डरते हैं।


