मनोज बाजपेयी महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर नर्वस
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि वह अपनी आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर नर्वस हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि वह अपनी आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर नर्वस हैं। मनोज ने कहा, "मैं महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़ रहा हूं, जिसे मैं पिछले साढ़े तीन सालों से बनाना चाहता था। लेकिन इसकी सामग्री इस तरह की है कि कोई फायनेंसर इसमें पैसा लगाने को तैयार नहीं था। आखिरकार अब हमें फिल्म के निर्माण और इसमें पूंजी लगाने के लिए एक साहसी निर्माता मिल गए हैं।"
पिछले माह रिलीज हुई 'रुख' के अभिनेता 'बागी' फ्रेंचाइजी के दूसरे सीक्वल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, "मैं 'बागी 2' में महत्वपूर्ण भूमिका में हूं। मैंने दो दिन शूटिंग की। दिसंबर में शूटिंग शुरू करूंगा। जनवरी में मेरे हिस्से की शूटिंग पूरी हो जाएगी।"'बागी 2' के अलावा, मनोज आगामी फिल्म 'अय्यारी' में भी युवा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगे।


