वाहन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरतार किया है

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरत में आए तीनों बदमाश वाहनों को लूटकर मेरठ में बेच दिया करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक,एक मोबाइल और नगदी बरामद किया है।
बदमाश लूट की ही बाइक से घटना को अंजाम देते थे। बिसरख कोतवाली पुलिस ने रोजा फाटक के पास से दिल्ली एनसीआर में वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरतार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोजा गांव के रेलवे फाटक पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वाहन लुटेरें किसी घटना को अंजाम देने वाले है। पुलिस की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और तीन बदमाशों को गिरतार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बदमाश गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में वाहन लूट की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस ने पकड़ गए बदमाशों की पहचान प्रेम सिंह पुत्र चंद्र सिंह, जोगेन्द्र पुत्र जगराम निवासी डेरीमच्छा गांव और लोकेश पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी रोजा गांव के तौर पर पहचान हुई है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि सभी मिलकर वाहन लूट किया करते थे और वाहन को तुरंत मेरठ में ले जाकर बेच दिया करते थे।
पुलिस ने गिरतार बदमाशों से दो बाइक एक मोबाइल और नगदी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को वाहल लूट के मामले में जेल भेज दिया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश वाहन लुटेरे है और दिल्ली एनसीआर में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। तीनों को जेल भेजा गया है।


