Begin typing your search above and press return to search.
हमदर्द जनसेवा समिति की टीम ने अनुपम खेर से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ महतारी कुरूद की पावन धरा में पधारे फ़िल्म जगत के बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सफलता के मूलमंत्र बताने कुरूद पहुचे थे

धमतरी। छत्तीसगढ़ महतारी कुरूद की पावन धरा में पधारे फ़िल्म जगत के बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सफलता के मूलमंत्र बताने कुरूद पहुचे थे। जिनसे मुलाकात और सफलता का मूलमंत्र जानने समाजसेवी संस्था हमदर्द जनसेवा समिति की टीम ने अनूपम खेर से मुलाक़ात किया गया एवं साथ ही मंत्री अजय चन्द्राकर से भी मुलाकात की और रक्त से संबंधित चार्च की। इस मौके पर वन्देमातरम् परिवार के अध्यक्ष भानू चन्द्राकर, समाजसेवी गुड्डा रजक, कुंदन सिह ठाकुर, श्याम वरयानी, दिलीप जैन, टकेश्वर गिरी गौस्वामी, केशव कुमार देवागंन आदी उपस्थित रहें।
Next Story


