मप्र से लाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ाई
कलेक्टर पी. दयानंद के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी एल.एल. धु्रव के मार्गदर्शन में अन्य प्रान्तों से लाकर जिले में अवैध मदिरा परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध धरपकड़

बिलासपुर। कलेक्टर पी. दयानंद के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी एल.एल. धु्रव के मार्गदर्शन में अन्य प्रान्तों से लाकर जिले में अवैध मदिरा परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध धरपकड़, रोकथाम एवं शासकीय राजस्व क्षति को ध्यान रखते हुए गठित आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा दिये गये सूचना पर चेकिंग के दौरान अन्य प्रांत की मदिरा परिवहन करते हुए दो आरोपी टाटा सुमो गोल्ड वाहन सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
13 अक्टूबर को आबकारी विभाग की टीम को रात्रि गश्त के दौरान कोटा रोड सकरी के पास मुखबिर द्वारा दिये गये सूचना पर चेकिंग के दौरान कोटा की ओर से आती हुई टाटा सुमो गोल्ड गाडी नंबर सी.जी. 28-2371 को चेक करने पर गाडी के बीच सीट में रखे हुए लाल व काले रंग के रेंगजीन बैंग में भरी 14 बोतल मैक्डावल नं. 1 व्हिस्की और 50 पाव गोवा व्हिस्की बरामद हुआ।
दोनों व्यक्तियों पप्पू सिंह पिता राजेन्द्र सिंह औरंगाबाद बिहार तथा राकेश कुमार सिंह पिता नंद कुमार सिंह महासमुंद छ.ग. के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) व 59 (क) और 36 के तहत् कार्यवाही करते हुये मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालयीन आदेश पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में दोनों आरोपियों से जब्त की गई मदिरा मध्य प्रदेश प्रांत का होना पाया, जो कुल 19.5 लीटर है, जिनकी कीमत लगभग 15000 रूपये है। आबकारी विभाग के संयुक्त टीम में सहायक जिला अबाकारी अधिकारी जे.आर. मंडावी, आबकारी उपनिरीक्षक नितिन शुक्ला, आशीष सिंह, अनिल मित्तल, गोपाल साहू, नीलेश जैन, दीपक ठाकुर, पंकज कुजुर के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, आरक्षक नेतराम, राजेश पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, राजकुमार कश्यप तथा अन्य स्टॉफ शाामिल थे।
उक्त कार्यवाही के दौरान मदिरा जब्त कराने में दिनेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा एवं वृत्त प्रभारी अनिल मित्तल द्वारा प्रकरण कायम किया गया। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि अन्य प्रांतों की मदिरा लाने वाले तस्करों एवं विक्रेताओं के विरूद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।


