गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये राजकोट जायेंगी मायावती
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों चुनावों में अपेक्षित सफलता से उत्साहित बसपा ध्यक्ष मायावती गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये कल राजकोट जायेंगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों चुनावों में अपेक्षित सफलता से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये कल राजकोट जायेंगी।
मायावती राजकोट में रेसकोर्स ग्रांउड रमेश पारेख रंगदर्शन मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहां नौ और 14 दिसम्बर को दो चरणों में मतदान हाेगा। इससे पहले बसपा अध्यक्ष की गुजरात में प्रचार करने की कोई योजना नही थी।
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक दिसम्बर को जयपुर में आयोजित रैली में भाग लेने का आवाह्नन किया था। यहां तक मायावती चुनाव प्रचार के लिये हिमाचल प्रदेश भी नही गयी थी। वहां उन्होने पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा को चुनाव प्रचार के लिये भेजा था।
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दो नगर निगमों में महापौर पद के प्रत्याशी की जीत से बसपा ने अपनी रणनीति ने बदलाव किया है। इस चुनाव में बसपा अध्यक्ष ने प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बावजूद दलित और मुस्लिम वर्ग का पार्टी को व्यापक समर्थन मिला जिसकी बदौलत पार्टी नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में सफल रही।


