पर्यटन हब के रुप में जाना जाएगा राजस्थली मॉल
राजस्थान की राजधान जयपुर में स्थित राजस्थली मॉल को हैण्डीक्राफ्ट और पर्यटन हब के रुप में विकसित किया जाएगा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थली मॉल को हैण्डीक्राफ्ट और पर्यटन हब के रुप में विकसित किया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) प्रमुख शासन सचिव एवं राजसीकों के प्रबंध निदेशक सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एमआई रोड, अजमेरी गेट स्थित राजस्थली मॉल को हैण्डीक्राफ्ट और पर्यटन हब के रुप में विकसित किया जाएगा और मॉल को आधुनिकतम लुक देने और समुचित रखरखाव के लिए निजी जन सहभागिता (पीपीपी) से संचालित किया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अजमेरी गेट पर राजसिको के राजस्थली बिक्री केन्द्र और राजस्थली मॉल संचालित है।
उन्होंने बताया कि राजस्थली को जहां राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट का प्रतिनिधि शोरुम एवं राजस्थान के हस्तशिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों के उत्पादों का प्रतिनिधि आउटलेट के रुप में विकसित किया जा रहा हैं वहीं 44 हजार वर्गफुट से अधिक के क्षेत्र में विकसित राजस्थली मॉल को राज्य सरकार के प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र के रुप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थली मॉल प्रदेश के हस्तशिल्पियों, हथकर्घा एवं खादी दस्ताकारों डिजाइनरों, हस्तशिल्प विक्रेताओं एवं निर्यातकों का व्यावसायिक केन्द्र बनेगा वहीं मॉल में ही जयपुर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए बुक कैफे, फास्ट फूड आउटलेट, करेंसी एक्सचेंज, ट्रेवल एजेन्ट, एटीएम, कॉफ्रेंस एवं प्रदर्शनी काउंटर की सुविधा से सुसज्जित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नए लुक में राजस्थली मॉल देशी विदेशी पर्यटकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा वहीं गुलाबी नगर की पहचान बन सकेगा।


