आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में स्कूल के 50 विद्यार्थी घायल
आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम जिले के न्यू पोर्ट थाना क्षेत्र में कल यारादा पहाड़ी पर एक सड़क दुर्घटना में एक निजी स्कूल के 50 विद्यार्थी घायल हो गये।

विशाखापतनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम जिले के न्यू पोर्ट थाना क्षेत्र में कल यारादा पहाड़ी पर एक सड़क दुर्घटना में एक निजी स्कूल के 50 विद्यार्थी घायल हो गये।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक निजी स्कूल के दसवीं कक्षा और इंटरमीडिएट कॉलेज के करीब 120 विद्यार्थी और इन संस्थानाें के कर्मचारी तीन बसों से पिकनिक मनाने के लिए यारादा समुद्र तट गये थे।
पिकनिक मनाकर लौटते समय रास्ते में पहली बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गयी। इसके पीछे तेज गति से आ रही दोनों बसें एक के बाद एक पहली बस से टकरा गयी।
न्यू पोर्ट थाने के निरीक्षक जी सोमशेखर राव ने बताया कि दुर्घटना में एक छात्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दो घायलों को किंग जॉर्ज अस्पताल(केजीएच)में भर्ती कराया गया है तथा अन्य घायलों का इलाज गाजुवाका में एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। राज्य के गृह मंत्री एन चिनराजप्पा और स्वास्थ्य मंत्री के श्रीनिवास राव ने केजीएच अस्पताल का दौरा कर विद्यार्थियों का हाल चाल जाना।


