ADVERTISEMENT
  • चीन ने येचुरी सहित नौ को सम्मानित किया

    भारत यात्रा पर आये चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने भारत .चीन मैत्री को बढावा देने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी सहित नौ लोगों को आज यहां सम्मानित किया ! ...

    नयी दिल्ली !   भारत यात्रा पर आये चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने भारत .चीन मैत्री को बढावा देने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी सहित नौ लोगों को आज यहां सम्मानित किया !समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुडे सम्मानित होने वाले अन्य व्यक्ति थे.. सर्वश्री प्रो. एम मोहन्ती. प्रो. तान चुंग.जी विश्वनाथन्. जी बनर्जी. एस चक्रवर्ती. भास्करन. शेरदिल और पल्लवी अय्यर1 उन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्तिपत्र दिया गया !श्री वेन ने इस अवसर पर भारत .चीन के सदियों पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज की बदलती हुई दुनिया में भी दोनों देशों को हाथ से हाथ मिलाकर चलना चाहिए1 उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष में भी एक दूसरे को ताकत प्रदान की थी1 इस संबंध में उन्होंने महात्मा गांधी के योगदान की भी चर्चा की1 उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल में चीनी यात्री फाहयान ने भारत का व्यापक भ्रमण किया था तथा चीन में बौद्ध धर्म का संदेश पहुंचाया था1 उन्होंने चीन के स्वातंत्र्य संग्राम के दौरान भारतीय चिकित्सक डा. द्वारकानाथ कोटनीस की सेवाओं का भी उल्लेख किया !चीन के प्रधानमंत्री ने आज यहां टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों से भी बातचीत की1 बच्चों ने मेहमान नेता से चीनी भाषा मेनड्रिन में बातचीत की1 श्री वेन ने बच्चों के सवालों का उत्तर देते हुए भारत.चीन संबंधों को शाश्वत बताया !

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें