ADVERTISEMENT
  • 50वें शतक को लेकर चिंतित नही : सचिन

    एक नया इतिहास बनाने की दहलीज पर खडे रिकार्डपुरूष मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज यहां कहा कि वह अपने 50वें टेस्ट शतक को लेकर बहुत चिंतित नहीं हैं क्योंकि आज न.न कल यह उपलब्धि उनके खाते में आएगी ही ! ...

    सेंचुरियन !  एक नया इतिहास बनाने की दहलीज पर खडे रिकार्डपुरूष मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज यहां कहा कि वह अपने 50वें टेस्ट शतक को लेकर बहुत चिंतित नहीं हैं क्योंकि आज न  कल यह उपलब्धि उनके खाते में आएगी ही !सचिन ने संवाददाताओं से कहा  मैं नियति पर विश्वास रखता हूं !   जब 50वां शतक बनना होगा तब बन जाएगा. मैं इसके लिए बहुत चिंतित नहीं हूं1 मेरा पूरा ध्यान अभी पहले टेस्ट के लिए तैयारी पर है1 मैं मैच को महत्व देता हूं निजी रिकार्डों को नहीं !  उन्होंने कहा .. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी स्थानीय मौसम के अनुकूल खुद को ढालना है1 तैयारियां सही दिशा में हैं और लंबे अभ्यास सत्रों के कारण हमें इस माहौल में ढलने का पूरा मौका मिला है1 हमने कोच गैरी कर्स्टन की देखरेख में अच्छी नेट प्रैक्टिस की है !  सचिन ने कहा कि तेज विकेट पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए भी मुश्किलें आएंगी1 उन्होंने कहा .. दक्षिण अफ्रीका में समीक्षक हमेशा विकेट की गति और उछाल की बात करते हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि मेजबान टीम भी नया सत्र शुरू कर रही है !   उनके लिए भी पिच नयी होगी. इसलिए उन्हें भी ढलने में समय लगेगा1 .. मास्टर ब्लास्टर ने कहा .. जोहानसबर्ग में खेलने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत पडती है1 यह उच्च अक्षांशीय शहर है. इसलिए आक्सीजन की समस्या से भी कभी कभी जूझना पडता है !   दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उम्मीद जतायी कि सचिन जल्द ही 50वें टेस्ट शतक का मुकाम हासिल करेंगे लेकिन साथ ही कहा कि वह अपनी टीम के खिलाफ ऐसा नहीं होने देना चाहेंगे !   उन्होंने कहा  सचिन महान खिलाडी और क्रिकेट के महान दूत हैं !   मैं कामना करता हूं कि वह जल्द 50वां टेस्ट शतक ठोंकें लेकिन अगली सीरीज में !

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें