ADVERTISEMENT
  • क्रिसमस का तोहफा देने उतरेगी इंग्लिश टीम

    एडीलेड टेस्ट में पारी और 71 रन की धमाकेदार जीत से उत्साहित इंग्लिश टीम गुरवार को जब यहां 'वाका' मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत दर्जकर देशवासियों को क्रिसमस के तोहफे के रूप में 'एशेज कलश' देना होगा। ...

    पर्थ। एडीलेड टेस्ट में पारी और 71 रन की धमाकेदार जीत से उत्साहित इंग्लिश टीम गुरवार को जब यहां 'वाका' मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत दर्जकर देशवासियों को क्रिसमस के तोहफे के रूप में 'एशेज कलश' देना होगा। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की इस प्रतिष्ठित सीरीज में 1..0 से आगे चल रही है और पिछले दो मैचों में उसके प्रदर्शन को देखते हुए .वाका. पर भी उसका पलडा भारी लग रहा है। अगर टीम यह टेस्ट जीत जाती है तो एशेज कलश पर उसका ही कब्जा बना रहेगा। इंग्लैंड पिछले 133 वर्षों से एशेज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा कर रहा है लेकिन टीम कभी भी क्रिसमस से पहले एशेज कलश पर कब्जा नहीं कर पायी है। इस बार उसके पास यह कारनामा करने का अच्छा मौका है। हालांकि वाका में आस्ट्रेलिया के अभेद्य किले में सेंध लगाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। वाका मैदान की पिच आस्ट्रेलिया की सबसे तेज पिच मानी जाती है। मेजबान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों में यहां सिर्फ एक बार हार का सामना करना पडा है वह भी 32 वर्ष पहले। पिछले मैच में शर्मनाक हार से हलकान कंगारू टीम को सीरीज में वापसी करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। कप्तान रिकी पोटिंग अच्छी तरह जानते हैं कि इस मैच के उनके लिए क्या मायने हैं। अगर आस्ट्रेलिया यह मैच हार जाता है तो पोंटिंग पिछले 120 वर्षों में तीन एशेज सीरीज हारने वाले पहले कंगारू कप्तान बन जाएंगे।

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें