• उत्तराखण्ड में विशेश टाइगर संरक्षण बल का गठन

    उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विशेष टाइगर संरक्षण बल का गठन किया है। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि राज्य सरकार बाघों के संरक्षण के प्रति गंभीर है इसलिए राज्य में विशेष टाइगर संरक्षण बल का गठन किया गया है। ...

    देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विशेष टाइगर संरक्षण बल का गठन किया है। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि राज्य सरकार बाघों के संरक्षण के प्रति गंभीर है इसलिए राज्य में विशेष टाइगर संरक्षण बल का गठन किया गया है। श्री निशंक ने कहा कि 112 वन कर्मियों वाला यह बल सघन गश्त करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाघों के संरक्षण को अभियान के रूप में चलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। श्री निशंक ने कहा कि सूचना तंत्र, मोबाइल फोन, वायरलेस सेट, रिवाल्वर और राइफल जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से टाइगर बल को लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजाजी राष्ट्रीय उधान और जिम कार्बेट उद्यान के बीच में कोरिडोर को बनाने का निर्णय ले चुकी है, जिसके लिए खांडगांव के परिवारों को लालपानी वनखण्ड में पुनर्वसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम कार्बेट पार्क को ध्वनि प्रदूषण और प्लास्टिक बैग से बचाने के उपाय किये जा रहे हैं। तस्करी रोकने के लिए नेपाल सीमा पर चौकसी बढाई गई है।

अपनी राय दें