• तेंदुए की खाल के साथ 3 गिरफ्तार

    मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर हसौद बस स्टैंड क्षेत्र से बेशकीमती तेंदुए की खाल के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा है...

    क्राइम ब्रांच की कार्रवाईजब्त खाल की कीमत चार लाखरायपुर !     मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर हसौद बस स्टैंड क्षेत्र से बेशकीमती तेंदुए की खाल के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा है, जो तेंदुए की खाल को लेकर बेचने के लिए शहर आ रहे थे। पकड़े गये आरोपियों से खाल जब्त कर ली है, जिसकी कीमत 4 लाख बताई गई है।क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि तेंदुए की खाल के साथ आरोपी अंजोर सिंह नेताम अजब सिंह नेताम (45 वर्ष) नवागांव कसडोल, कपूरचंद यादव पिता महादेव यादव (45 वर्ष) गोपालपुर पिथौरा, दिलीप जोशी पिता सुभाष जोशी (30 वर्ष) लाखागढ़ पिथौरा को पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी तेंदुए की खाल को 5 लाख रुपये में सौदा कर बेचने के इरादे से आरंग होते हुए मंदिर हसौद आ रहे थे, जिन्हें बस स्टैंड में उतरते ही दबोचा गया। श्री साहू ने बताया कि 15 दिन पहले बारनवापारा अभ्यारण्य में आरोपी अंजोर सिंह ने करेंट फैलाकर तेंदुए का शिकार किया था। शिकार करने के बाद घर ले गया और खाल को साफ कर सुखाने के बाद बेचने के लिये बोरे में भरकर लेकर आ रहा था। उनका कहना था कि पकड़े गए आरोपियों को वन विभाग के हवाले किया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। वहीं किसी बात की भी जानकारी लेने के लिये हिरासत में लिया गया है। इस बात का भी पता लगाया जायेगा कि पूर्व में आरोपियों ने वन पशुओं का शिकार किया है या नहीं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अंजोर सिंह मास्टर माइंड है अन्य दो केवल सौदे के लिये खाल को लेकर साथ आ रहे थे।

अपनी राय दें