• मनमोहन ने सुरक्षा परिषद पर ओबामा के वादे का स्वागत किया

    भारत ने आज अमेरिका की इस घोषणा का स्वागत किया कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य के रूप में देखना चाहता है !...

    नयी दिल्ली !   भारत ने आज अमेरिका की इस घोषणा का स्वागत किया कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य के रूप में देखना चाहता है !भारत यात्रा पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच आज यहां हुए व्यापक विचार विमर्श के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की वकालत की तथा श्री ओबामा ने स्थायी सदस्यता के भारत के दावे का समर्थन किया !   डा. सिंह ने श्री ओबामा की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसकी सराहना की !क्षेत्रीय और विश्व मामलों पर दोनों नेताओं ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और पुख्ता बनाने का इरादा व्यक्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवाद के अड्डों का सफाया होना चाहिए तथा कट्टरपंथी विचारधारा को परास्त किया जाना चाहिए !संयुक्त वक्तव्य में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा सहित सभी आतंकवादी संगठनों का ताना बाना नष्ट करने के लिए संयुक्त प्रयास करने का निश्चय भी किया गया1 दोनों देशों ने घरेलू सुरक्षा विभागों के बीच निरंतर संवाद कायम करने तथा आतंकवाद विरोधी तकनीकों के हस्तांतरण पर भी सहमति व्यक्त की !दोनों देशों ने आतंकवादियों के आर्थिक संसाधनों को भी खत्म करने के लिए कोशिश करने का निश्चय किया ! दोनों नेताओं ने परमाणु निरस्त्रीकरण संधि के लिए वार्ताओं में हो रही देरी पर खेद व्यक्त करते हुए सैन्य परमाणु सामग्री के भविष्य में उत्पादन पर रोक लगाये जाने का भी समर्थन किया है !भारत में परमाणु कारोबार को सुगम बनाने के लिए कानूनी प्रावधानों पर दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त किया1 अमेरिका का आग्रह था कि उसकी कंपनियों को भारत में परमाणु कारोबार के लिए समुचित माहौल उपलब्ध होना चाहिए तथा कानूनी प्रावधान अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप होने चाहिए !   दोनों देशों ने भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के बीच इस संबंध में हो रही वार्ताओं का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि असैन्य परमाणु सहयोग पूरी तरह अमल में आयेगा !  अमेरिका ने परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता समूह सहित चार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत को पूर्ण सदस्यता दिलाने का आश्वासन दिया !

अपनी राय दें