• 'छटपटा' भरा है मुलायम का बयानः कल्याण

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अयोध्या मसले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय पर आज आये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बयान को साम्प्रदायिकता भडकाने वाला बताते हुए कहा है कि खिसकती जमीन की वजह से वह 'छटपटा' रहे हैं। ...

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अयोध्या मसले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय पर आज आये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बयान को साम्प्रदायिकता भडकाने वाला बताते हुए कहा है कि खिसकती जमीन की वजह से वह 'छटपटा' रहे हैं। श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि श्री यादव न्यायालय के निर्णय की आलोचना करके मुसलमानों को भडका रहे हैं । सपा अध्यक्ष का जनाधार खिसक रहा है । वह अपने वोट बैंक के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में गोली चलवाने की वजह से हिन्दू श्री यादव से नाराज थे और धोखाधडी करने के कारण मुसलमान उनसे नाराज हो गये है। उन्होंने कहा कि इस समय श्री यादव बालू पर मछली की तरह तडप रहे हैं इसलिए येन केन प्रकारेण वोट बैंक हासिल करने में लगे हैं । उन्होंने कहा कि फैसला पूरी तरह सुबूतों के आधार पर आया है । आस्था के आधार पर फैसले देने की बात करके श्री यादव न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक सपा अध्यक्ष न्यायालय की बात मानने की बात कर रहे थे लेकिन अब वह फैसला पर उंगली उठाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने में लगे हैं। अयोध्या मसले का हल समझौते के जरिये से होने की सम्भावना से श्री कल्याण सिंह ने इन्कार किया और कहा ..जब तीन जज एकमत नहीं हुए तो एक करोड जनता कैसे एकमत हो सकती है ।.. उन्होंने कहा सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा आस्था के आधार पर खारिज नहीं किया गया बल्कि दावे का समय निकल जाने की वजह से खारिज किया गया । इसमें आस्था कहां से आ गयी । श्री सिंह ने कहा कि पुरातात्विक रिपोर्ट के आधार पर फैसला हुआ है और श्री यादव सिर्फ मुसलमानों को बरगलाने के लिए कह रहे हैं फैसले में संविधान और सुबूत का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि श्री यादव ऐसा बयान देकर अपनी साम्प्रदायिक विचारधारा के नग्न रुप का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि विवादित धर्मस्थल पर राम का भव्य मन्दिर बनेगा । गौरतलब है कि श्री यादव ने आज फैसले पर उंगली उठाते हुए कहा कि फैसला आस्था के आधार पर आया है । इससे मुसलमान ठगा सा महसूस कर रहे है ।

अपनी राय दें