• इजरायली सैन्य कार्रवाई में 31 फलस्तीनी मारे गए

    गाजा पट्टी में अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज करते हुए इजरायल ने रविवार को अपने रिजर्व सैनिकों...

    गाजा, 12 जनवरी । गाजा पट्टी में अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज करते हुए इजरायल ने रविवार को अपने रिजर्व सैनिकों को भी वहां उतार दिया। इजरायल की 16 वें दिन की कार्रवाई में कम-से-कम 31 फलस्तीनी नागरिक मारे गए। इसके साथ ही 27 दिसम्बर को शुरू हुई सैन्य कार्रवाई में मरने वाले फलस्तीनी नागरिकों की संख्या 890 हो गई है। हेलीकॉप्टरों के साथ इजरायली टैंकों ने गाजा शहर मेंपूर्वी और दक्षिण ओर से हमास विद्रोहियों के खिलाफ हमला किया। हमास विद्रोहियों ने इजरायल क्षेत्र में 17 रॉकेट दागे जिससे बीरशेबा नगर में दो लोग घायल हो गए। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने यरुशलम में अपने मंत्रिमंडल से कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया था हम उसके काफी नजदीक पहुंच गए हैं, लेकिन अभी भी हमें काफी संयम से काम लेना होगा, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को बदला जा सके। ओलमर्ट, रक्षा मंत्री एहुद बराक और विदेश मंत्री त्जिपी लिवनी ने अगला कदम के बारे में चर्चा के लिए मुलाकात की। इजरायल रेडियो ने कहा कि गाजा मिस्र सीमा पर स्थित उन सुरंगों पर हमले और तेज होने की संभावना जिससे हमास के लिए हथियारों की तस्करी होती है। अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाशिगटन में कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वह पश्चिमी एशिया में शांति के लिए उपायों की तलाश करेंगे। इजरायली सेना के प्रवक्ता अवी बेनावाहू ने कहा कि हमने अपने रिजर्व सैनिकों को गाजा पट्टी में भेजना शुरू कर दिया है। हमने यह कदम जल्दबाजी में नहीं बल्कि सोच समझकर उठाया है। प्रवक्ता ने कहा इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर तारबंदी का कार्य कर रहे इजरायली इजीनियरों पर सीरिया की ओर से गोलीबारी की गई। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। संयुक्त राष्ट्र के गाजा में संघर्षविराम के आह्वान के बावजूद इजरायल ने सैन्य कार्रवाई और तेज कर दी है। गाजा शहर के ऊपर काला घना धुआं देखा गया स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि रविवार को मारे गए 31 फलस्तीनियों में से आधे आम नागरिक थे। उल्लेखनीय है कि इजरायल ने अपने अभी तक रिजर्व सैनिकों को युध्द में नहीं लगाया था, लेकिन अब इजरायली नेता गाजा शहर और नगर में व्यपक पैमाने पर कार्रवाई का निर्णय ले लिया ताकि वहां स्थित हमास के इजरायली क्षेत्रों में राकेट दागने की क्षमता को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके।

अपनी राय दें