• मुसीबत में फंसे कृषक धोखे से ली गई जमीन

    लगभग 180 कृषकों की टी आर एन द्वारा खरीदी गई जमीन में जहां भारी गड़बड़ी हुई है। ...

    घरघोड़ा !    लगभग 180 कृषकों की टी आर एन द्वारा खरीदी गई जमीन में जहां भारी गड़बड़ी हुई है। वहीं जमीन दलालों द्वारा कृषि भूमि के नाम पर जमीन लेकर किसानों ने छला है।सप्ताह भर ग्राम टेण्डा, कटंगडीह, खोखरोआमा, नवापारा तथा भेंगारी के आदिवासी तथा गैर आदिवासी 60-70 पीड़ित कृषकों ने कलेक्टर रायगढ़, एस.डी.एम. घरघोड़ा के अलावा मुख्यमंत्री व वरिष्ठ मंत्रियों को दिये गये शिकायत में 500 एकड़ से भी यादा जमीन बिक्री का उल्लेख कर ग्राम के इंदल राठिया, गणेश राम, जगदीश, जागर साय, नीलोमणी गुप्ता, फेंकूलाल राठिया, रामसिंह, सनत राठिया, हरिचरण आदि कई कृषकों ने बताया कि कृषि करने के नाम पर फैक्ट्री ने जमीन दलालों के माध्यम से स्टाम्प पेपर में लिखवा दिया जिसकी जानकारी कृषकों को भी नहीं दी गई जो कि सूचना के अधिकार में पता चला है। कृषकों को प्रथम किस्त के नाम पर कुछ राशि दी गई है शेष राशि उन्हे प्राप्त नहीं हुआ है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामवासी न्याय की मांग कर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की है जानकारी के बाद चारों गांव के ग्रामीणों ने टीआरएन का कार्य बंद करवाकर गांव में प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन से किसी प्रकार का ग्रामीणों को सहयोग प्राप्त होने की जानकारी नहीं मिली है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग करते हुए कहा कि टी आर एन कंपनी ने क्षेत्रवासियों के साथ धोखा किया है जो अन्याय है। जब तक कृषकों का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता विरोध जारी रहेगा और कार्य बंद रहेगा तथा गरीब कृषकों को पूरा हक दिया जायेगा। साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की मांग करते हुए प्रशासन से सहयोग की मांग की है। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वे एकजूटता रहकर किसी के बहकावे में न आये व बाहरी तत्वों द्वारा कृषकों के बीच एकता को तोड़ने का आरोप लगाया है ।

अपनी राय दें