• हमारी परमाणु क्षमता को प्रभावहीन बनाना : रूस

    रूस के उप प्रधानमंत्री सेर्गइ इवानोव ने कहा है कि मध्य यूरोप में अमेरिका की प्रस्तावित मिसाइल रोधी...

    अमेरिकी मिसाइल तैनाती का उद्देश्य 


    म्यूनिख, 7 फरवरी । रूस के उप प्रधानमंत्री सेर्गइ इवानोव ने कहा है कि मध्य यूरोप में अमेरिका की प्रस्तावित मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती का उद्देश्य रूस की परमाणु क्षमता को निष्प्रभावी करना है।सुरक्षा नीति पर 45वीं म्यूनिख कांफ्रेंस में शुक्रवार को उन्हांने कहा कि नए अमेरिका के साथ शस्त्र कटौती करार में रूस राष्ट्रीय सीमा से बाहर आक्रमणकारी हथियारों की तैनाती पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखेगा।इवानोव ने कहा कि यदि अमेरिका मध्य यूरोप में अपनी मिसाइल योजना को रोक दे तो रूस कालिनिनग्राद में इस्कंदर मिसाइलें नहीं तैनात करेगा।उल्लेखनीय है कि पोलैंड में 10 मिसाइलें और चेक गणराज्य में रडार स्थापित करने की अमेरिकी योजना का रूस ने कड़ा विरोध किया है।अमेरिका का कहना है कि मिसाइल प्रतिरोधी प्रणाली की तैनाती का उद्देश्य ईरान जैसे 'दुष्ट' राष्ट्रों से होने वाले संभावित हमलों का प्रतिरोध करना है।

अपनी राय दें