• सिटी और मोटोरोला सर्वाधिक कर चुकाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में

    भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के नेतृत्व में काम कर रही ...

    वाशिंगटन !   भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के नेतृत्व में काम कर रही अमेरिकी कंपनियां सिटीग्रुप और मोटोरोला वैश्विक मंदी के दौरान हुए भारी नुकसान के बावजूद अमेरिका की सबसे बड़ी करदाता कंपनियों में शामिल हैं।

    अमेरिकी व्यापारिक पत्रिका 'बिजनेस वीक' के मुताबिक विक्रम पंडित के नेतृत्व वाले बैंकिंग समूह सिटीग्रुप और संजय झा के नेतृत्व वाली मोबाइल फोन कंपनी पिछले चार वर्षों के औसत 106.3 और 106 फीसदी कर के साथ करदाताओं में क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर हैं।


    सर्वाधिक कर चुकाने वाली 50 कंपनियों की सूची में इंटरनेट सुरक्षा सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी वेरीसाइन पहले स्थान पर है और उसका चार वर्षों का कर औसत 391.3 फीसदी है। इसके बाद क्रमश: फिडेलिटी नेशनल इंफार्मेशन सर्विसिज (254.80 फीसदी), जियोंस बांकार्पोरेशन (226.1 फीसदी) और ईस्टमैन कोडक (142.1 फीसदी) और सन माइक्रोसिस्टम्स (139.5) का स्थान है।

    बिजनेस वीक ने यह सूची वित्तीय शोध एवं विशेषण मुहैया कराने वाली फर्म कैपिटल आईक्यू की मदद से तैयार की है।

    america   city   motorola   

अपनी राय दें