• ओबामा ने स्वास्थ्य विधेयक पर हस्ताक्षर किया

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की बच्चों तक पहुंच बढ़ेगी। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में कहा, ''आज हम अपनी सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक पूरी कर रहे हैं। ...

    वाशिंगटन, 5 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की बच्चों तक पहुंच बढ़ेगी।समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में कहा, ''आज हम अपनी सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक पूरी कर रहे हैं। हमें अपने देश के बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना होगा।''नए कानून के मुताबिक अगले साढ़े चार वर्षों के दौरान स्टेट चिल्ड्रेंस हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम (एससीएचआईपी) में 32.8 अरब डॉलर की राशि और दी जाएगी ताकि उन 40,0000 लाख बच्चों का स्वास्थ्य बीमा भी हो सके जो अभी इससे वंचित हैं।ओबामा ने कहा, ''मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि लाखों बच्चों की क्षमताओं का विकास सिर्फ इसलिए न हो पाए क्योंकि हम उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा सकते।''

अपनी राय दें