• बालिका पिटाई मामला : दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

    उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इटावा में बालिका की निर्मम पिटाई करने वाले दोषी...

    लखनऊ, 3 फरवरी । उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इटावा में बालिका की निर्मम पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियाें को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक को साैंप दी गई है। लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि उन्हाेंने पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच कानपुर परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक को साैंपी गई है, जो तीन दिन के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे। मायावती ने कहा कि जसवंतनगर के क्षेत्राधिकारी जालिम सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि उनकी सरकार में कानून से खेलने वालाें को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले जसवंतनगर के थाना-प्रभारी चंद्रपाल सिंह को निलंबित और घटना में शामिल इंस्पेक्टर श्याम लाल को बर्खास्त कर इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उधर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) बृजलाल ने मंगलवार को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि थाना-प्रभारी चंद्रपाल सिंह और इंस्पेक्टर श्याम लाल समेत घटना में शामिल छह अन्य पुलिसकमयाें के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बृजलाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी पुलिसकमयाें की गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। पुलिस सूत्राें के अनुसार घटना के समय मूकदर्शक बने रहे कुछ अन्य पुलिसकर्मियाें के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। इटावा जिले के किलोखर गांव की आठ वर्षीया बालिका कोमल की 280 रुपयाें की कथित चोरी के संदेह में जसवंतनगर पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई की गई। पुलिसवालाें के बालिका को बालाें से पकड़ने, उसके कान मरोड़ने और उसकी पिटाई करने के पूरे वाकये को टेलीविजन कैमरे में कैद कर लिया गया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह ने मंगलवार को कानपुर में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संवाददाताओं से कहा कि वे दुखी और आहत हैं। सिंह ने कहा कि उन्हाेंने इटावा पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया कि वे उनकी तरफ से पीड़ित परिवार से माफी मांगें। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है। दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि बालिका के पास से कोई पैसा नहीं बरामद हुआ और उसे वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक जसवंतनगर थाना क्षेत्र के किलोखर गांव की यह बालिका सोमवार को कस्बे के नदी पुल पर लगने वाले मेले (बाजार) में गई थी। जहां एक दुकानदार ने उस पर 280 रुपये चुराने का आरोप लगाया। बाजार में ही मौजूद इंस्पेक्टर श्याम लाल बालिका को पकड़कर थाने ले आया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

    balika    pitai   

अपनी राय दें