• पूर्व राष्ट्रपति प्रो.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम करेंगे इन्सपायर अवार्ड

    पूर्व राष्ट्रपति प्रो.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 नवम्बर को दोपहर 12 बजे मॉडल स्कूल टी.टी. नगर भोपाल में राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी 2010 का उद्घाटन करेंगे1 ...

    भोपाल !   पूर्व राष्ट्रपति प्रो.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 नवम्बर को दोपहर 12 बजे मॉडल स्कूल टी.टी. नगर भोपाल में राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी 2010 का उद्घाटन करेंगे1 यह प्रदर्शनी 16 नवम्बर तक खुली रहेगी !शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अध्ययन के शुरुआती वर्षों में ही छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने एवं विज्ञान विषय में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से इंस्पायर अवार्ड योजना प्रारंभ की गई है1 इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अवार्ड के साथ ही पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है1 जिसमें से आधी राशि का उपयोग बच्चे विज्ञान के प्रोजेक्टमॉडल बनाने के लिए करते हैं !छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विज्ञान के प्रोजेक्टमॉडल जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किय जाते हैं1 जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्टमॉडल को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जाता है1 इसी प्रकार राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पांच प्रोजेक्टमॉडलों को राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा !वर्ष 2009-10 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रदेश के 31 हजार छात्र-छात्राओं को इन्सपायर अवार्ड प्रदान किया गया है !

अपनी राय दें