• टाइटलर मुद्दे पर उबला पंजाब

    कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को वर्ष 1984 में भड़के सिख ...

    कई ट्रेनें रोकी गईं, सडक़ों पर प्रदर्शन

    चंडीगढ़ !  कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को वर्ष 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से क्लीन चिट मिलने से नाराज कट्टरपंथी सिख संगठनों के सदस्य आज पंजाब में सड़कों पर उतर आए। पूरे राज्य में संगठन के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक कि कई ट्रेनों को भी रोक दिया और रेल सेवा कई घंटों तक ठप्प कर दी। पंजाब जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि सिख संगठनों ने विरोध स्वरूप ट्रेनों का आवागमन रोकने का प्रयास किया। अधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन के कारण अमृतसर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के परिचालन में बाधा आई। प्रदर्शनकारियों ने कई पैसेंजर ट्रेनों को भी घंटों रोके रखा।


    ...तो इस्तीफा दे दूंगा: टाइटलर

    इस बीच सिख विरोधी दंगों को लेकर विवादों में फंसे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने आज दो टूक शब्दों में कहा है कि उनकी उम्मीदवारी को कोई खतरा नहीं है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश टाइटलर ने पार्टी द्वारा उनके टिकट पर पुनर्विचार की खबरों के बीच आज स्पष्ट किया कि उनका टिकट नहीं काटा जाएगा। टाइटलर ने कहा, 'सिख समुदाय उनके साथ है और उन्हें न्यायपालिका में भी पूरा भरोसा है।' उन्होंने कहा,'मुझे विश्वास है कि जनता मेरा समर्थन करेगी। जनता के समर्थन और विश्वास को देखते हुए मुझे इस आशंका बिल्कुल नहीं है कि मेरा टिकट काटा जाएगा।' कांग्रेस द्वारा टिकट पर पुनर्विचार के बारे में पूछे जाने पर टाइटलर ने कहा कि 'जनार्द्धन द्विवेदी ने सिर्फ इतना कहा है कि इस संदर्भ में सोचा जाएगा। उनके वक्तव्य का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं निकाला जाना चाहिए कि मेरा टिकट काटा जा रहा है।' टाइटलर ने सिखों की तथाकथित नाराजगी से इनकार किया और कहा कि सिख उनसे बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। दंगे वाले दिन वो सुबह से ही सिखों के साथ थे। टाइटलर ने चुनौती देते हुए कहा, 'यदि दिल्ली में अपनी सीट से सबसे अधिक अंतर से नहीं जीता तो मैं पार्टीसे इस्तीफा दे दूंगा।'

    congress   neta   mantri   jagdish   1984   

अपनी राय दें