• लालू ने राजग पर रेल के निजीकरण का आरोप लगाया

    रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पूर्व सरकार पर रेल...

    रायबरेली, 27 जनवरी । रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पूर्व सरकार पर रेल के निजीकरण की योजना बनाने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अमेठी के सांसद राहुल गांधी के साथ रेल कोच फैक्टरी के शिलान्यास समरोह में लालू ने कहा, ''राजग सरकार ने राकेश मोहन समिति का गठन किया था। जिसने दावा किया कि अगले 30 वर्षों में रेल विभाग को सुधारा नहीं जा सकता और इसलिए इसका निजीकरण कर दिया जाना चाहिए। हमारी सरकार ने रेलवे में बदलाव करके इसे लाभदायक बनाया है।'' लालू ने रायबरेली में कोच फैक्टरी के निर्माण का विरोध करने वालों की भी आलोचना की। लालू ने कहा कि इसका विरोध करने वालों को समझना चाहिए कि इससे न केवल रायबरेली के लोगों के लिए बल्कि पूरे राज्य के तकनीकी और अन्य विशेषज्ञों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि यह फैक्टरी पूरे क्षेत्र को बदल देगा। उन्हाेंने कपूरथला रेल कोच फैक्टरी का उदाहरण दिया, जहां सैकड़ों लोगों को कोच फैक्टरी से रोजगार मिला है। राहुल ने कहा कि यह फैक्टरी पूरे देश में अपने तरह की केवल तीसरी फैक्टरी है।

    upa    laloo   

अपनी राय दें