• जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

    श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए रिकॉर्ड से भरे पहले वनडे में मिली जीत से उत्साहित टीम इंडिया पांच मैचों की शृंखला के दूसरे वनडे ...

    श्रीलंका के साथ दूसरा वनडे नागपुर में आज, युवराज बाहर, सहवाग खेलेंगे आज का मैचनई दिल्ली !   श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए रिकॉर्ड से भरे पहले वनडे में मिली जीत से उत्साहित टीम इंडिया पांच मैचों की शृंखला के दूसरे वनडे मे जब नागपुर में खेलने उतरेगी तो उसके सामने एक और मैच जीतकर सीरीज में जीत की लय बरकारर रखने का बेहतर मौका होगा। टेस्ट शृंखला के साथ मोहाली में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम बेशक राजकोट में जीत के साथ एकदिवसीय शृंखला में बढ़त बनाने में सफल रही है, लेकिन खराब गेंदबाजी और सुस्त क्षेत्ररक्षण अब भी उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत ने राजकोट में पहले वनडे में 414 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 411 रन पर रोककर रोमांचक जीत हासिल की थी। इस जीत के टॉनिक ने जहां भारतीयों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत कर दिया है, वहीं जीत के नजदीक पहुंचकर फिसल जाने से श्रीलंकाई टीम कुछ सदमे में है। इधर, श्रीलंका अपने खिलाडियों के चोटिल होने से परेशान है। उसके ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो की उंगली की चोट के कारण सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो जाने से भी गहरा झटका लगा है। दूसरी ओर, पहले मैच में हार से सबक लेकर श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे में हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। नागपुर का यह मैदान भारत के लिए भाग्यशाली रहा है। इस मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गत वर्ष टेस्ट मैच में 172 रन से पराजित किया था और इस वर्ष अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 99 रनों से करारी पराजय दी थी। श्रीलंका की तरह भारत के पास चोट जैसी कोई गंभीर समस्या नहीं है। गेंदबाजी इस समय दोनों ही टीमों का कमजोर पक्ष है। जहां राजकोट में सहवाग, सचिन तेंदुलकर और धोनी ने ताबड़तोड़ रन बटोरे थे, वहीं श्रीलंकाई पारी में तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा और उपुल तरंगा ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जंग के बीच दोनों ही टीमों को अपने क्षेत्ररक्षण को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। दोनों टीमें अब तक अपने फील्डरों के हाथों से फिसलते कैचों को लेकर चिंता में पड़ी हुई थीं। इधर, फ्लू और उंगली की चोट से जूझ रहे भारत के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से बाहर हो गए हैं। युवराज फ्लू से पीड़ित हैं। इसके अलावा मोहाली में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान वह अपनी उंगली पर चोट खा बैठे थे। हालांकि टीम इंडिया के लिए खुशी की बात यह है कि एड़ी की चोट से जूझ रहे विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग को दूसरे वनडे के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। सहवाग ने राजकोट वनडे में 146 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था।टीमेंभारत : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवीन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और सुदीप त्यागी में से।श्रीलंका : कुमार संगकारा (कप्तान), सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, चामरा कापूगेदेरा, महेला जयवर्धने, तिलन कंदाम्बी, नुवान कुलशेखरा, एंजेलो मैथ्यूज, अजंथा मेंडिस, उपुल तरंगा, थिलन समरवीरा, लसिथ मलिंगा, एम पुष्पकुमारा और सूरज रणदीव में से।

अपनी राय दें