• अखिलेश ने कहा- सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि विकास कार्यों के दम पर वह एक बार फिर सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे। अखिलेश ने आईपीएस सप्ताह में पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हर कोई चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहा है और यदि कोई सबसे ज्यादा चुनावों का इंतजार कर रहा है,...

    अखिलेश ने कहा- सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि विकास कार्यों के दम पर वह एक बार फिर सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे। अखिलेश ने आईपीएस सप्ताह में पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हर कोई चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहा है और यदि कोई सबसे ज्यादा चुनावों का इंतजार कर रहा है, तो वो मैं हूं... जैसे ही मैंने लखनऊ मेट्रो (ट्रायल रन) को हरी झंडी दिखायी, तभी से मैं चुनावों के लिए तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग हालांकि कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सरकारें कभी दोहरायी नहीं जाती। मैंने जब से काम शुरू किया है, मैं सभी क्षेत्रों में इतिहास बना रहा हूं और मुझे यकीन है कि इस बार भी इतिहास बनेगा और मैं एक बार फिर मैं आप सबके साथ बैठकर भावी रणनीतियां तैयार करूंगा।’’ नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों का परोक्ष उल्लेख करते हुए अखिलेश ने कटाक्ष किया कि जिन्होंने जनता को तकलीफ दी है, वे चुनाव से भाग सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बाध्य हुए थे, जिन्हें फतेहपुर के एक बैंक के बाहर लाठीचार्ज कर दूसरों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा था। पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस वालों को फतेहपुर जिले के एक बैंक के बाहर लाइन लगाये लोगों पर लाठीचार्ज करते दिखाया गया था। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक और थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया था। घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से कहा था कि ऐसा कुछ करें कि बैंकों की कतार में खड़े लोगों पर पुलिस बल को लाठचार्ज नहीं करना पड़े क्योंकि अन्य के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा है, वह हम पर फूट सकता है। अटकलें हैं कि चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती हैं। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की सरकारों से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख ऐलान करने से पहले आयोग से सलाह मशविरा किया जाए। इन्हीं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह आयोग से विचार विमर्श कर अगले साल होने वाली राज्य बोर्ड परीक्षाओं की तारीख पुनर्निर्धारित करे ताकि विधानसभा चुनावों की तारीख से कोई टकराहट ना हो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसी सप्ताह की शुरूआत में इलाहाबाद में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है। अखिलेश ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चाहते हैं क्योंकि वह खुद तो ‘निष्पक्ष’ हैं हालांकि देखना होगा कि अन्य लोग कितने निष्पक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देखना होगा कि पुलिस महानिदेशक रहते हैं या हटाये जाते हैं क्योंकि अकसर देखा जाता है कि पहला हमला वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी पर ही होता है। अगले विधानसभा चुनाव में विकास के दम पर जीतने का दावा कर रहे अखिलेश ने कहा कि राजनीतिक दल हर हथकंडे अपनाएंगे। ‘‘यह लोकतंत्र का मेला है और जनता को तय करना है... जाति और धर्म की कई दीवारें हैं लेकिन विकास से सभी को तोड़ा जा सकता है।’’ अखिलेश ने कहा कि सपा ने विकास का रास्ता अपनाया है। एक्सप्रेसवे विकास का हाईवे है। मेट्रो जनता के फायदे के लिए है। लोग आज डिजिटल इंडिया की बात करती है लेकिन वास्तव में हमने डिजिटल को प्रोत्साहित किया है। प्रौद्योगिकी का सबसे अधिक उपयोग हमने किया है। शायद इसी वजह से हमारी आलोचना की जाती है। हमें उत्तर प्रदेश को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अच्छा कार्य किया है। ‘‘मैं चाहता हूं कि पुलिस विभाग का कार्य भी देखा जाए। पुलिस पर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है।...लेकिन सभी राजनीतिक दल हर मोर्चे पर विफल हो जाते हैं तो कहते हैं कि कानून व्यवस्था खराब है। मैं महसूस करता हूं कि कहीं ना कहीं वे मुझ पर नहीं बल्कि पुलिस पर कटाक्ष कर रहे हैं।


अपनी राय दें