• ‘यूपी-100’ देश ही नहीं दुनिया का पहला इमरजेंसी रिस्पॉन्स टम

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘यूपी-100’ परियोजना से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों में संचालित यह परियोजना 15 दिसम्बर को कई अन्य जिलों में शुरू कर दी जाएगी। बड़े दिन से पहले इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। ...

    ‘यूपी-100’ देश ही नहीं दुनिया का पहला इमरजेंसी रिस्पॉन्स टम

    यूपी 100 लाएगा उप्र में बड़ा बदलाव: अखिलेश परियोजना को 15 से अन्य जिलों में किया जाएगा शुरू


    लखनऊ !  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘यूपी-100’ परियोजना से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों में संचालित यह परियोजना 15 दिसम्बर को कई अन्य जिलों में शुरू कर दी जाएगी। बड़े दिन से पहले इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। फील्ड स्तर पर अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन स्माइल’ जैसे अच्छे कार्यों के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश के लिए उदाहरण पेश किया है। मुख्यमंत्री पुलिस सप्ताह के दौरान यहां लोक भवन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘यूपी-100’ देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का पहला ऐसा इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम है, जो शहरी और ग्रामीण इलाके में रहने वाले सभी नागरिकों को समान रूप से सहायता मुहैया कराता है। लखनऊ में स्थित आधुनिकतम तकनीक से लैस सेंट्रलाइज्ड मेगा कॉल सेंटर व 3200 चैपहिया वाहनों के माध्यम से यह इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम संचालित किया जा रहा है। इसके संचालन के अच्छे परिणाम भी आने लगे हैं। जिन-जिन जनपदों में यह लांच हुई है, वहां जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराध कम हुए हैं। यादव ने कहा कि जब भी कोई बड़ा परिवर्तन किया जाता है तो उसमें कुछ रुकावटें भी आती हैं और लोगों में एक मानसिक प्रतिरोध भी होता है। ‘यूपी-100’ समाजवादी सरकार की एक उपलब्धि ही नहीं है, आम जन की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी परियोजना भी है, जिसे प्रदेश के डीजीपी से लेकर सिपाही तक सभी पुलिस कर्मियों को दिल से अपनाकर और पूरी मेहनत से सफल बनाना है। ‘यूपी-100’ की लांचिंग को एक मौके के रूप में देखा जाना चाहिए, क्योंकि पूरे सेवाकाल में कभी-कभार ही ऐसे बड़े बदलाव का हिस्सा बनने का अवसर मिल पाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस सम्मेलन के बाद जनपद व मुख्यालय के सभी अधिकारी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘यूपी-100’ पूरे प्रदेश में पूरी सफलता से संचालित हो।

अपनी राय दें