• नोटबंदी के बाद और खतरनाक तरीके अपना सकते हैं भ्रष्ट लोग

    स्टॉकहोम ! नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री बेंगेट हॉल्मस्टॉर्म ने आज कहा कि भारत में नोटबंदी के बाद निश्चित तौर पर कोई बदलाव आएगा लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया...

    नोटबंदी के बाद और खतरनाक तरीके अपना सकते हैं भ्रष्ट लोग

    स्टॉकहोम !   नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री बेंगेट हॉल्मस्टॉर्म ने आज कहा कि भारत में नोटबंदी के बाद निश्चित तौर पर कोई बदलाव आएगा लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अभी विकास की स्पष्ट रूपरेखा देख नहीं सकते हैं। श्री हॉल्मस्टॉर्म ने कहा “कुछ बदलाव अवश्य होगा लेकिन हम अभी इसे देख नहीं सकते हैं।” उन्होंने इस मामले में विस्तार से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। नाेबेल पुरस्कार वितरण समारोह के कुछ घंटे पहले श्री हॉल्मस्टॉर्म ने कहा कि बड़े नोटों पर रोक लगाने का कदम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक सही कदम साबित हो सकता है और इसका कोई विशेष समाधान नहीं है। भ्रष्टाचार पानी की तरह है और यह अपने प्रवाह का रास्ता खोज ही निकालता है, अगर पानी के प्रवाह को रोकने का प्रयास किया जाए और उसका रास्ता बंद कर दिया जाए तो भी वह कहीं और से रिसने लगता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए समग्र दृष्टकाेण की जरूरत है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े फिनलैंड के नागरिक प्रोफेसर हॉल्मस्टॉर्म ने कहा कि अपराधी और आर्थिक अपराधाें के दोषी काले धन को सफेद बनाने के लिए पहले से अधिक खतरनाक रास्ते अपना सकते हैं जिसके नतीजे बेहद गंभीर हो सकते हैं।


अपनी राय दें