• अन्नाद्रमुक नेताओं की अपील, शशिकला संभालें पार्टी

    चेन्नई ! तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि महासचिव पद को लेकर पार्टी के अंदर कोई भी मनमुटाव या लड़ाई नहीं है।...

    अन्नाद्रमुक नेताओं की अपील, शशिकला संभालें पार्टी

    चेन्नई !   तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि महासचिव पद को लेकर पार्टी के अंदर कोई भी मनमुटाव या लड़ाई नहीं है। पार्टी पदाधिकारियों के एक समूह ने दिवंगत नेता जयललिता की विश्वासपात्र वी.के. शशिकला से पार्टी महासचिव का प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया। पार्टी प्रवक्ता सी.आर. सरस्वती ने आईएएनएस से कहा, "हमलोगों ने शशिकला से पार्टी का प्रभार लेने का आग्रह किया है। पार्टी के प्रधान परिषद के अध्यक्ष ई.मधुसूदनन, वालारमाथि, के.ए. सेनगोतैयन, सैदाई दुरईसामी और मैंने शशिकला से आग्रह किया। उन लोगों ने शशिकला से दिवंगत मुख्यमंत्री व पार्टी की महासचिव जयललिता के पोइस गार्डन आवास पर मुलाकात की। जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को मृत घोषित कर दिया गया था। जयललिता के निधन के बाद पहली बार पार्टी पदाधिकारियों ने शशिकला के पास जाकर प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, शशिकला ने इस आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की। वे उनके मौन को स्वीकृति मान रहे हैं। जयललिता जब जीवित थीं तो वह मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव दोनों पदों पर थीं। लेकिन माना जा रहा है कि उनके न रहने पर सत्ता के दो केंद्र होंगे। पार्टी जिसके नियंत्रण में होगी, वह ज्यादा शक्तिशाली होगा।


अपनी राय दें