• बीजिंग में 5 अन्य मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य शुरू

    बीजिंग। बीजिंग में पांच और मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसकी कुल लंबाई 126 किलोमीटर है। इससे यह मेगाशहर अपने आसपास के इलाकों से जुड़ सकेगा।...

    बीजिंग में 5 अन्य मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य शुरू
    बीजिंग में 5 अन्य मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य शुरू

    बीजिंग। बीजिंग में पांच और मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसकी कुल लंबाई 126 किलोमीटर है। इससे यह मेगाशहर अपने आसपास के इलाकों से जुड़ सकेगा। बीजिंग के मुख्य परियोजना निर्माण मुख्यालय ने शुक्रवार को बताया कि बटोंग लाइन, चांगपिंग लाइन, पिंगु लाइन, न्यू एयरपोर्ट लाइन (प्रथम चरण) और तीसरी नंबर लाइन (प्रथण चरण) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इन सभी नई लाइनों में से तीन तोंगझू जिले से होकर पूर्व की ओर जाती हैं, जहां बीजिंग का दूसरा प्रशासन केंद्र होगा।


    एक अन्य लाइन शहर के सिटी सेंटर को बीजिंग के नए हवाईअड्डे से जोड़ती है। इस हवाईअड्डे को प्रतिवर्ष 10 करोड़ यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से डिजाइन किया गया है। पांचवीं लाइन बीजिग के पूर्वोत्तर क्षेत्र को जोड़ती है, जहां विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान और कई प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हैं। ये नई लाइनें 2019 और 2021 के बीच संचालनरत होंगी।

अपनी राय दें