• एक्सिस बैंक की चाँदनी चौक शाखा पर छापा,100 करोड़ वाले 44 फर्जी खाते भी मिले

    नयी दिल्ली ! आयकर विभाग ने आज एक्सिस बैंक की चाँदनी चौक शाखा में छापेमारी की जहाँ भारी अनियमिततायें पायी गयी हैं। ...

    एक्सिस बैंक की चाँदनी चौक शाखा पर छापा,100 करोड़ वाले 44 फर्जी खाते भी मिले

    नयी दिल्ली  !  आयकर विभाग ने आज एक्सिस बैंक की चाँदनी चौक शाखा में छापेमारी की जहाँ भारी अनियमिततायें पायी गयी हैं। केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) मानक पूरा नहीं करने वाले 44 खातों में 100 करोड़ रुपये जमा पाये गये हैं और अधिकारियों से पूछताछ जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, चाँदनी चौक शाखा का सर्वे किया गया है जिसमें 15 फर्जी खाता पाये गये हैं। उनमें 70 करोड़ रुपये जमा हैं। नोटबंदी के मद्देनजर 08 नंवबर के बाद बैंक की इस शाखा में विभिन्न खातों में 450 करोड़ रुपये जमा हुये हैं। इस शाखा में केवाईसी पूरा नहीं करने वाले 44 खातों में 100 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं। इस बीच एक्सिस बैंक के प्रवक्ता ने आयकर छापे की खबर आने के बाद जारी बयान में कहा कि उनका बैंक सभी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है। उसने कहा कि उनका बैंक कार्पोरेट गवर्नेंस के उच्च मानकों का पालन करता है और निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाता है। दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाती है।


अपनी राय दें