• कर्मचारियों को कर रही प्रताडि़त कंपनी,अभियंताओं को नहीं मिलेगा 4 माह का वेतन

    कोरबा ! सीएसईबी कोरबा पूर्व में कार्यरत 1300 कर्मचारियों में 239 कर्मचारियों के वेतन से बगैर सूचना के 8 माह की राशि 70 लाख से 1 करोड़ तक की कटौती कर ली गई है। ये वह राशि है जो कर्मचारियों को उनके वेतन में 10 प्रतिशत हाउस रेंट (आवास भत्ता) कंपनी की ओर से दिया जाता है। वेतन में हुए इस हाउस रेंट राशि की काटौती से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है...

    कर्मचारियों को कर रही प्रताडि़त कंपनी,अभियंताओं को नहीं मिलेगा 4 माह का वेतन

    0 विद्युत कर्मियों के वेतन से कटी 1 करोड़ की हाउस रेंट राशि 0 अभियंता संघ सीऑफ की राशि बचाने की जुगत में


    कोरबा !   सीएसईबी कोरबा पूर्व में कार्यरत 1300 कर्मचारियों में 239 कर्मचारियों के वेतन से बगैर सूचना के 8 माह की राशि 70 लाख से 1 करोड़ तक की कटौती कर ली गई है। ये वह राशि है जो कर्मचारियों को उनके वेतन में 10 प्रतिशत हाउस रेंट (आवास भत्ता) कंपनी की ओर से दिया जाता है। वेतन में हुए इस हाउस रेंट राशि की काटौती से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सीएसईबी कोरबा पूर्व में लगभग 1300 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनको कंपनी की ओर से आवास उपलब्ध कराया गया है। इनमें 239 ऐसे कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं जिनके वेतन में 10 प्रतिशत आवास भत्ता कंपनी की ओर से दिया जाता है। इसमें 16-17 अधिकारी शामिल हैं, शेष कर्मचारी हैं। ये वे कर्मचारी और अधिकारी हैं जो कंपनी के द्वारा बनाये गये आवास में निवास न करते हुए अपने स्वयं के निजी निवास में रहकर कंपनी को सेवा प्रदान करते हैं और कंपनी के द्वारा दिये जाने वाले 10 प्रतिशत आवास भत्ता का लाभ उठाते हैं। कंपनी ने ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को सूचना दिये बगैर ही उनके मूल वेतन से एकमुश्त ही इस राशि की कटौती कर ली है जो लगभग 1 करोड़ रूपये अनुमानित है। कंपनी द्वारा मार्च 2016 से अक्टूबर 2016 तक कुल 8 माह की राशि की रिकव्हरी की गई है। कंपनी ने इसकी सूचना न तो संयंत्र के कार्यपालक निदेशक को दी है और न ही मुख्य अभियंताओं को। वर्तमान में सीएसईबी कोरबा पूर्व संयंत्र के अधीन कार्यरत लगभग 2400 आवास कर्मचारियों के लिए बनाये गये हैं और 1061 कर्मचारी ही इन आवासों में निवास करते हैं। ओव्हरआल देखा जाए तो कोरबा पूर्व संयंत्र में अतिरिक्त कर्मचारियों से ज्यादा आवास उपलब्ध हैं इनमें एनएफ, एसएफ रेंज के क्वाटर ही शेष बचे हैं जिसमें कुछ गैर विद्युत कर्मी निवास करते हैं या खाली पड़े हैं। कंपनी के द्वारा की गई इस कटौती में भूविस्थापित भी शामिल हैं जिनकी वर्तमान में ही संयंत्र में बहाली हुई हैं इन्हें कंपनी की ओर से आवास उपलब्ध कराया गया है जिसे खाली करने के आदेश दिये हैं साथ ही आवास भत्ता की राशि भी नहीं दिये जाने का आदेश जारी किया गया है। अभियंताओं को नहीं मिलेगा4 माह का वेतन विद्युत कंपनी के द्वारा कर्मचारियों के वेतन से बिना सूचना के आवास भत्ता की राशि की कटौती की गई है। इससे भयभीत अभियंता भी अपनी सीऑफ की राशि बचाने में लगे हुए हैं। कंपनी के द्वारा संयंत्र को पूर्ण रूप से प्राइवेट किये जाने के उद्देश्य से ही कर्मचारियों को सूचना दिये बगैर कंपनी मनमाने ढंग से कार्य कर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रताडि़त करना प्रारंभ कर रही है। कंपनी अभियंताओं के सीऑफ की राशि कटौती करती है तो इन्हें चार माह का वेतन मिलना नसीब नहीं होगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि कपंनी ने विद्युत संयंत्रों को प्राइवेट कर गर्त में धकेलने की पूरी मंशा बना ली है। पद के अनुरूप हो आवास का आबंटन : शमीम कर्मचारियों के वेतन से की गई आवास भत्ता राशि की कटौती के संबंध में बीएमएस के जिलाध्यक्ष शमीम खान का कहना है कि पहले शेष बचे हुए आवासों में भूविस्थापित सहित कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप आवासों का आबंटन किया जाना चाहिए। जो कर्मचारी कंपनी के आवास में नहीं जाना चाहते उन्हीं के ही वेतन से आवास भत्ता के राशि की कटौती की जानी चाहिए और जो जाना चाहते हैं उनकी राशि कंपनी को वापस कर देनी चाहिए। कुछ आवास जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं उन्हें डिस्मेंटल कर देना चाहिए और नये आवासों का निर्माण करना चाहिए। 

अपनी राय दें