• बीकानेर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

    बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर केंद्रीय कारागृह में आज एक विचाराधीन कैदी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।...

    बीकानेर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

     

    बीकानेर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

    बीकानेर।  राजस्थान के बीकानेर केंद्रीय कारागृह में आज एक विचाराधीन कैदी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। कारागृह अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि कैदी सांवरलाल जाट (28) अपने पिता पीठाराम और भाई के साथ बैरक में था। सुबह करीब सवा आठ बजे वह व्यायाम के बाद बैरक में आया तो उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।


    इस पर पीठाराम और अन्य कैदी उसे कारागृह सुरक्षाकर्मियों के साथ पीबीएम अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।  त्रिवेदी ने बताया कि सांवरलाल मूल रूप से बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में झाड़ेरी गांव का था।

    उसे वर्ष 2012 में पिता और भाई के साथ बीकानेर कारागृह में विचाराधीन कैदी के रूप लाया गया था। वह बैरक में अपने पिता और भाई के साथ ही रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के अन्य परिजन पीबीएम पहुंच गये हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।  

अपनी राय दें