• चीन ने दलाईलामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर भारत को आगाह किया

    बीजिंग ! चीन ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का न्योता दिए जाने पर भारत सरकार की आलाेचना की है और कहा है...

    चीन ने दलाईलामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर भारत को आगाह किया

    बीजिंग !  चीन ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का न्योता दिए जाने पर भारत सरकार की आलाेचना की है और कहा है कि इससे दाेनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा। दलाई लामा के निकट सहयोगी तेनजिन ताकल्हा ने रायटर को बताया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 80 वर्षीय आध्यात्मिक नेता को राज्य की यात्रा पर आने का न्योता दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उनका अगले वर्ष मार्च में राज्य की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका देश दलाई लामा के भारत चीन सीमा क्षेत्र में जाने के पूरी तरह खिलाफ है और उसे उम्मीद है कि भारत क्षेत्र के संबंध में ‘द्विपक्षीय सहमति’ का आदर करेगा। प्रवक्ता ने कहा,“ हमें उम्मीद है कि भारत सीमा पर मुद्दों को और जटिल नहीं बनाएगा तथा दलाई लामा को चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों के लिए अपना मंच उपलब्ध नहीं कराएगा। इस स्थिति में ही भारत-चीन संबंध स्वस्थ माहौल में आगे बढ़ सकते हैं।” दलाई लामा की यात्रा पर चीन के विरोध के संबंध में पूछे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कल नयी दिल्ली में कहा था कि दलाई लामा एक आध्यात्मिक नेता हैं और भारत के सम्मानित अतिथि हैं। वह देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए स्वतंत्र हैं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म को मानने वाले बड़ी संख्या में लोग आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के अनुयायी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले भी दलाई लामा राज्य का कई बार दौरा कर चुके हैं। इसलिए दलाई लामा का अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करना कोई नयी बात नहीं है। गौरतलब है कि भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी इसी महीने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था जिसका चीन ने कड़ा विरोध किया था।


अपनी राय दें