• 'जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में गम्भीरता से करें कार्य'

    देहरादून। कलैक्टे्रट सभाकक्ष में मा. सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक करके मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित बाल विकास सेवाएं, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम आदि विभि...

    'जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में गम्भीरता से करें कार्य'

    देहरादून।  कलैक्टे्रट सभाकक्ष में मा. सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक करके मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित बाल विकास सेवाएं, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम आदि विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।  


    मा. सांसद ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक व आर्थिक विकास की योजनाओं की प्रगति उस स्तर की नहीं है जिस स्तर की होनी चाहिए थी तथा उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की कमियों को दूर करते हुए की गई प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

अपनी राय दें