• बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों को मिली सराहना

    बिलासपुर। जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शासकीय बालक स्कूल सरकंडा में किया गया इसके मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रफूल्ल शर्मा सदस्य मा.शि.मं. रायपुर थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल तिवारी जिला समन्वयक एवं प्राचार्य शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय ने की।...

    बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों को मिली सराहना

     

    बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों को मिली सराहना

    बिलासपुर। जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शासकीय बालक स्कूल सरकंडा में किया गया इसके मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रफूल्ल शर्मा सदस्य मा.शि.मं. रायपुर थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल तिवारी जिला समन्वयक एवं प्राचार्य शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय ने की।

    इस प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेशन में जिले के 7 ब्लाक से 200 बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया । छात्रों को दो गुु्रप में विभाजित किया गया जिसमें सीनियर गु्रप में 39 व जूनियन गु्रप के 7 दलों के छात्र-छात्राओं ने अपना प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। छात्रों के बनाये गये प्रोजेक्ट की जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय ने सराहना की। डॉ.प्रफुल्ल शर्मा ने कहा कि वर्तमान में स्कूली छात्र-छात्राओं में एक नई जागृति नई सोच उत्पन्न हुई है। जिसमें विज्ञान को जनउपयोगी बनाकर समाज को लाभान्वित करने के लिए प्रयास करे।


    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल तिवारी ने कहा कि छात्रों द्वारा मॉडल बनाने से मानसिक क्षमता और बौद्धिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है और एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों द्वारा जिस प्रकार पुराने एवं कबाड़ वस्तुओं को उपयोग बनाकर उसका  मूल्य को समझने व सोचने के लिए आम लोगों को मजबूर कर दिया है।

    छात्रों द्वाराा बनाये गये मॉडलों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल प्रो.डॉ.टी.डी.पाण्डेय, पी.दासरथी प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय दगौरी एवं आभा जैन प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय पीपरतराई द्वारा किया गया। ये हुए पुरस्कृत- जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेशन में जूनियर गु्रप में पहला स्थान प्रफुल्ल मिश्रा महर्षि विद्या मंदिर मंगला व दूसरा स्थान शैवाल सरकार ड्रीमलैण्ड उ.मा. विद्यालय सरकंडा को मिला।

     

अपनी राय दें