• उदयपुर जिले में 18 नवम्बर से होगा लेक फेस्टिवल

    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में आगामी 18 से 20 नवम्बर तक लेक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे। ...

    उदयपुर जिले में 18 नवम्बर से होगा लेक फेस्टिवल
     

    उदयपुर जिले में 18 नवम्बर से होगा लेक फेस्टिवल 

    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में आगामी 18 से 20 नवम्बर तक लेक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे। पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि लेक फेस्टिवल का शुभारंभ 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे वॉटर स्पोट्रर्स गतिविधियों के साथ होगा। वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियाें में राजस्थान कयाकिंग एवं केनोईंग एसोसिएशन के माध्यम से कयाकिंग एवं केनोईंग, केनोपोलो एवं ड्रैगन बोट की नेशनल चेम्पियनशिप आयोजित की जायेगी।

    इस वर्ष लेक फेस्टिवल के दौरान ललित कला अकादमी के सहयोग से आर्ट बाजार राजीव गांधी उद्यान में आयोजित किया जायेगा। जिसमे देश के प्रसिद्ध कलाकार पेन्टिंग कला का प्रदर्शन करेंगे। गणगौर घाट पर शाम के समय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। सांध्यकालीन कार्यक्रम से पहले स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाया जायेगा।


    लेक फेस्टिवल के दौरान ऐतिहासिक फतहसागर झील की पाल पर तीन दिवसीय संध्याकालीन कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें जिसमें ख्यातनाम कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त फतहसागर बम्बईया बजार के सामने काईट फ्लाईंग, कठपुतली, बहुरूपिया, पुलिस एवं आर्मी बैण्ड प्रस्तुति आदि गतिविधियां संचालित होगी।

    फतहसागर पाल पर झील संरक्षण एवं संवर्द्वन विषयक प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी के साथ स्थानीय विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस दौरान झील संरक्षण के संबंध उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जायेगा।  

अपनी राय दें