• कवि सम्मेलन में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा

    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नगर निगम द्वारा कल रात्रि आयोजित कवि सम्मेलन में एक कवि द्वारा समुदाय विशेष पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा हो गया। ...

    कवि सम्मेलन में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा
    कवि सम्मेलन में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा

    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नगर निगम द्वारा कल रात्रि आयोजित कवि सम्मेलन में एक कवि द्वारा समुदाय विशेष पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा हो गया। सूत्रों के अनुसार नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे दीपावली मेले के सातवें दिन कल रात्रि कवि सम्मेलन रखा गया था। इसमें मध्यप्रदेश से आये कवि मुकेश मोलवा ने समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।


    इसके बाद नगर निगम में विपक्ष के नेता मोहसिन खान, निर्दलीय पार्षद नजमा मेवाफरोश एवं भारतीय जनता पार्टी पार्षद गरिमा पठान सहित कई लोगों ने कवि का विरोध करते हुये हंगामा खडा कर दिया। इस दौरान भाजपा के ही कई पार्षद तथा कार्यकर्ता कवि के समर्थन में आ जाने से हल्का तनाव पैदा हो गया एवं करीब 25 मिनिट के तक कार्यक्रम को भी बंद रखना पडा। पुलिस अधिकारियों के बीच बचाव के बाद माहौल शांत हुआ तथा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम पुनः शुरू हो सका।  

अपनी राय दें